Latehar : सदर थाना क्षेत्र के डेमू गांव में एक युवती का शव सोमवार सुबह घर से 50 मीटर दूरी पर स्थित महुआ पेड़ में फंदे पर लटकता मिला. युवती की पहचान स्व. जमुना सिंह की बेटी मनीता कुमारी (18 वर्षीय) के रूप में हुई है. आशंका जतायी जा रही है कि युवती ने आत्महत्या की है. हालांकि इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा.
महुआ चुनने गये लोगों ने शव को पेड़ से लटकता देखा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार अहले सुबह जब लोग महुआ चुनने निकले तो देखा कि मनीता का शव पेड़ से झूल रहा है. इसके बाद लोगों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने मुखिया गोपाल सिंह और थाना घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा.
शादी के बाद गुमशुम रहने लगी थी युवती
मृतिका के भाई किशुन सिंह ने बताया कि चैनपुर के कुरका ग्राम में मनीता की शादी तय थी. 25 अप्रैल को उसकी शादी थी. शादी उसकी रजामंदी से हो रही थी. बताया कि शादी के लिए महिला समूह से दो लाख का लोन लिया था. शादी की तैयारियां चल रही थी. बताया कि शादी तय होने के बाद मनीका शांत रहने लगी थी. बताया कि रविवार रात में मनिका ने घरवालों के लिए खाना बनाया. इसके बाद अपने कमरे में सोने चली गयी. सुबह उसका शव महुआ पेड़ से झूलता पाया गया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.