Search

लातेहार : बरवाडीह में पेड़ से लटका युवती का शव बरामद

Latehar  : बरवाडीह में पेड़ से लटका युवती का शव बरामद हुआ है. रविवार को बरवाडीह थाना क्षेत्र के उकामाड़ पंचायत के बेतला के करमाटांड़ जंगल में पेड़ से बने फंदे से लड़की का शव बरामद हुआ है. लड़की की पहचान सोनी कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार लड़की मुरू गांव अपने जीजा के घर जाने की बात कह घर से निकली थी. इसके बाद से उसकी कोई पता नहीं चला. इसी दौरान रविवार को लड़की का शव बरामद हुआ. घटना की सूचना के बाद पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है. इसे भी पढ़ें - एंटीलिया">https://lagatar.in/antilia-case-shiv-sena-against-of-sachin-vaze-arrest-told-him-honest-bjp-said-do-narco-test/37358/">एंटीलिया

केस :  सचिन वझे की गिरफ्तारी शिवसेना को रास नहीं आयी, बताया ईमानदार, भाजपा ने कहा, नार्को टेस्ट हो

अपने मामा के घर रहती थी लड़की

जानकारी के अनुसार सोनी लगभग डेढ़ साल से उकामाड़ पंचायत के उकामाड़ गांव में अपने मामा के घर पर रह रही थी. बताया जा रहा है कि मृतका सोनी की शादी की बात चल रही थी. सोनी ने शादी करने से मना कर दिया था. इसे भी पढ़ें -आज">https://lagatar.in/today-is-the-birthday-of-actor-amir-khan-and-director-rohit-shetty/37345/">आज

है एक्टर Amir Khan और डायरेक्टर Rohit Shetty का बर्थडे

लड़की के पिता की दिमागी हालत ठीक नहीं है

सोनी बरवाडीह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ती थी. लेकिन किसी कारण 9वीं क्लास में पढ़ाई छोड़ कर मामा के यहां चली आई थी. लड़की के पिता की दिमागी हालत ठीक नहीं है. मां का पहले ही मौत हो चुकी है. लड़की ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या हुई है, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से जांच-पड़ताल कर रही है. इसे भी पढ़ें -RLSP">https://lagatar.in/rlsp-leader-upendra-kushwaha-will-join-jdu-in-presence-of-nitish-today/37352/">RLSP

नेता उपेंद्र कुशवाहा आज नीतीश की मौजूदगी में जदयू में शामिल होंगे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp