Search

लातेहार : स्‍वर्णकारों ने पुलिस अधिकारियों से की मुलाकात, चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

Latehar :  सदर थाना से महज 400 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े चोरी की घटना को लेकर स्वर्णकारों में काफी गुस्सा है. उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक और सदर थाना प्रभारी से मिलकर चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही सभी स्‍वर्णकारों को सुरक्षा देने और शहर के प्रमुख चौक चौराहो में सीसीटीवी लगाने की मांग की है.  स्वर्णकारों ने चेतावनी भी दी कि अगर जल्द चोरों को नहीं पकड़ा गया तो वे थाना का घेराव करेंगे. दरअसल बाजारटांड़ पुल के पास स्थित मां आदि शक्ति ज्वेलर्स में नौ अप्रैल को दिनदहाड़े चोरी हुई थी. चोर ज्‍वैलरी दुकान से एक बैग लेकर फरार हो गये, जिसमें सोने-चांदी के गहने, एक लैपटॉप और तिजोरी की चाबी थी. इस संबंध में दुकान मालिक कन्‍हाई कुमार सोनी ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन भी दिया है. इससे पहले चार अप्रैल की रात को कन्‍हाई कुमार सोनी के करकट ग्राम स्थित गोदाम में आग लग गयी थी और इसमें उन्‍हें लाखों रूपये का नुकसान हुआ था. कन्हाई सोनी ने बताया कि वे दोपहर करीब 12 बजे दुकान खोल रहे थे और बाहर बर्तन सजा रहे थे. उसी समय एक युवक दुकान के पास खड़ा होकर उनकी गतिविधियां देख रहा था. थोड़ी देर में एक और युवक आया और कन्हाई को बातों में उलझाकर मनिका का रास्ता पूछने लगा. जब कन्हाई रास्ता बता रहे थे, उसी दौरान पहला युवक दुकान में घुसा और बैग लेकर फरार हो गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp