Search

लातेहार: आग लगने से लाखों रूपये के सामान खाक, मुआवजे की मांग

Chandwa: चंदवा थाना क्षेत्र के लाधुप पंचायत के पिरदाग निवासी शमशाद मियां के घर बीती रात अगलगी में लाखों रूपये के सामान जलकर राख हो गये. घटना के संबंध में पीड़ित शमशाद मियां ने बताया कि देर रात घर से आग की लपटें उठने लगी. जबतक कुछ समझ पाता तब तक घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया था. पीड़ित घर से सटे रूम में मुर्गी पालन का कार्य करता था. आग लगने की वजह से घर में रखे सामान और समेत मुर्गियां जल गये. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jmm-celebrates-hemant-sorens-47th-birthday-by-cutting-cake/">धनबाद

: झामुमो ने केक काट कर मनाया हेमंत सोरेन का 47वां जन्मदिन
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/aaa-2-3.jpg"

alt="" width="500" height="800" />

सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा

घटना की सूचना मिलते ही लाधुप मुखिया बिफई मुंडा, पंसस बुधन गंझू पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. मुखिया ने पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही संबंधित अधिकारियों से मिलकर मुआवजे की मांग की जायेगी. अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp