Latehar : भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत अधिकारी सह भाजपा नेता गोविंद प्रसाद को ओबीसी मोर्चा, भाजपा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. शुभम संदेश से बातचीत करते हुए गोविंद प्रसाद ने कहा कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी है, उसका वे पूरी इमानदारी से निर्वहन करेंगे. उन्होंने जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी नेतृत्व व जिला अध्यक्ष पंकज सिंह का आभार प्रकट किया है. वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि गोविंद प्रसाद को ओबीसी मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाये जाने से लातेहार में भाजपा मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि प्रसाद को लातेहार नगर व अन्य प्रखंडों में संगठन का विस्तार करने का निर्देश दिया गया है. गोविंद प्रसाद को ओबीसी मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर अध्यक्ष पंकज सिंह के अलावा उपाध्यक्ष राकेश दुबे, महामंत्री बंशी यादव, अमलेश सिंह, मुकेश कुमार पांडेय के अलावा राजू रंजन सिंह, भोला प्रसाद, सुनील कुमार, बद्री प्रसाद, राजू प्रसाद, ओम प्रकाश प्रसाद, रंजीत कुमार, उपेंद्र प्रसाद, विशाल चंद्र साहू, रामदेव प्रसाद, पंचम प्रसाद आदि ने बधाई दी है.