Latehar: झारखंड में पिछले कई दिनों से चिकित्सकों का प्रदर्शन चल रहा था. जिसे देखते हुए हेमंत सरकार ने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट पर मुहर लगा दी. इस एक्ट में अस्पतालों पर हमला करनेवालों को दो साल की सजा का प्रावधान व जुर्माना शमिल है. इस एक्ट को मंत्रिपरिषद की बैठक में बुधवार को झारखंड मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के रूप में स्वीकृति प्रदान की गई. जिसके बाद चिकित्सकों में काफी खुशी देखने को मिल रही है. वहीं लातेहार के आरजेडी नेता संजय कुमार यादव ने इस बिल के पास होने पर मुख्यमंत्री व मंत्री सत्यानंद भोक्ता का आभार व्यक्त किया है.
आरजेडी नेता सुरेश राम, छात्र जिला अध्यक्ष लातेहार सुशील यादव, पूर्व मजदूर प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, युवा जिला अध्यक्ष दिलेश्वर यादव, जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव, छात्र राजद प्रदेश सचिव विकास यादव, प्रखंड अध्यक्ष बालूमाथ प्रीतलाल यादव, व दीपक यादव ने इस काम के लिये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक बैजनाथ राम को धन्यवाद दिया है.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर : युगपुरुष विनय दास बाबाजी पर लिखी पुस्तक का विमोचन 30 मार्च को
Leave a Reply