लातेहार : तीन माह से बंद है जिमखाना, वर्जिश के लिए भटक रहे हैं युवा

Ashish Tagore Latehar: जिला मुख्यालय के युवा इन दिनों खासे परेशान हैं. खास कर वैसे युवा जो अपनी सेहत को ले कर फिकरमंद रहते हैं. जो नियमित वर्जिश करते हैं और अपने आप को फिट रखते हैं. ऐसे युवा विगत तीन माह से लातेहार मे बने सरकारी जिमखाना में वर्जिश नहीं कर पा रहे हैं. बता दें कि जिला मुख्यालय के खेल स्टेडियम के सामने बने भारत माता भवन में सरकारी जिमखाना चलता है. लेकिन यह विगत तीन माह से बंद है. बताया जाता है कि लोकसभा चुनावों के द्वारा यहां डिस्पैच सेंटर बनाया गया था. यहीं से मतदान कर्मियों को अपने गंत्वय की ओर रवाना किया जा रहा था. जिमखाना के सारे उपकरण बुनियादी विद्यालय और पुलिस लाइन मे शिफ्ट कर दिया गया था. 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में ही लातेहार मतदान खत्म हो गया था, तकरीबन एक माह होने को हैं, लेकिन अभी तक जिमखाना के उपकरणों को वापस नहीं लाया जा सका है.
Leave a Comment