Arjun Viswakarma Latehar: अमेरिका से इलाज कर भारत लौटने के बाद डॉक्टर दिनेश और डॉक्टर रत्ना लोगों की जांच करने में लगे हैं. इसमें जांच के साथ ही लोगों को फ्री में दवा भी दी जा रही है. इसी कड़ी में आशा संस्थान रांची एवं बिहार झारखंड नॉर्थ अमेरिका एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से नेतरहाट में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. जहां डॉक्टर दिनेश एवं डॉ रत्ना के द्वारा लोगों की जांच कर दवा उपलब्ध कराई गयी. आशा संस्था के सचिव अजय जयसवाल ने बताया कि यह तीन दिवसीय जांच शिविर है. ऐसीजी ब्लड, यूरिन, शुगर, हार्टबीट और टेस्ट समेत फुल बॉडी चेकअप निशुल्क किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- झामुमो-">https://lagatar.in/jmm-congress-was-in-competition-for-the-politics-of-appeasement-it-would-have-been-better-there-would-have-been-competition-for-development-deepak-prakash/">झामुमो-
कांग्रेस में तुष्टिकरण की राजनीति की मची होड़, बेहतर होता- विकास को लेकर होती प्रतिस्पर्धा : दीपक प्रकाश कहा कि जांच के साथ ही निशुल्क दवा भी दी जा रही है. आज सौ ग्रामीणों की जांच कर उन्हें दवा दिया गया है. सचिव ने कहा कि आवासीय विद्यालय नेतरहाट के छात्र एवं शिक्षकों की भी जांच कर दवा दी जाएगी. मंगलवार को नेतरहाट के पसेरी पाठ में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा. वहां भी लोगों को निशुल्क जांच एवं निशुल्क दवा उपलब्ध कराई जाएगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में आवासीय विद्यालय के संतोष कुमार सिंह, आशा संस्था के शुभा तिर्की, संध्या बेहरा, दीपक कुमार, नेतरहाट पंचायत के मुखिया शिव शंकर प्रसाद, मुखिया सुधीर बिरिज्या, समाजसेवी अजय प्रसाद और संजय कुमार का सराहनीय योगदान रहा. इसे भी पढ़ें- सदन">https://lagatar.in/banna-gupta-said-in-the-house-there-is-a-list-of-those-who-become-millionaires-by-consuming-paracetamol-will-be-investigated/">सदन
में बोले बन्ना गुप्ता- पारासीटामोल खाकर करोड़पति बनने वालों की है लिस्ट, जांच होगी [wpse_comments_template]
लातेहार: नेतरहाट में स्वास्थ्य शिविर, जांच के साथ दवा फ्री

Leave a Comment