Search

लातेहार : हीट वेब का कहर, आश्रय विहीनों को आश्रयगृह में किया जा रहा शिफ्ट

Latehar :   लातेहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. पारा 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. इस भीषण गर्मी को देखते हुए शहरी क्षेत्र के आश्रय विहीन लोगों को नगर पंचायत के आश्रयगृह में शिफ्ट किया जा रहा है. ताकि जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है, उनको हीट वेब से बचाया जा सके. इस संबंध में नगर प्रबंधक राज कुमार वर्मा ने बताया कि 30 मई को शहर के कई स्थलों का निरीक्षण किया गया. मेन रोड से एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर उसे आश्रय गृह में शिफ्ट किया गया. उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए नगर पंचायत यह अभियान चला रहा है., जो आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर आपको किसी ऐसे व्यक्ति की जानकारी मिले, जिसके पास घर नहीं है, तो वो नीचे दिये गये नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. कर संग्रहणकर्ता राजू प्रसाद (9113414057), नगर मिशन प्रबंधक आनंद किशोर दांगी (7909096778) और नगर प्रबंधक राज कुमार वर्मा (8757678835) को कॉल कर जानकारी दे सकते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp