Search

लातेहार : एंबुलेंस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, दोमुहान नदी के पास हुआ हादसा

Latehar : राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच 75) पर लातेहार व मनिका सीमा क्षेत्र में अवस्थित दुमुहान पुल के पास एक एंबुलेंस और एक ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में एंबुलेंस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. एंबुलेंस में सवार चालक सहित 2 लोग घायल हो गये है. बताया जाता है कि एंबुलेंस एक मरीज ले कर मेदिनीनगर से रांची की ओर जा रहा था. इसी बीच दोमुहान नदी के पास एक मोड़ में उसकी एक ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी. घायलों को मनिका स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज के लिए भरती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर मनिका पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस में फंसे चालक को निकालने का प्रयास शुरू किया. घटना के बाद ट्रक चालक एवं उप चालक मौके से फरार हो गया. इसके बाद एनएच 75 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसे भी पढ़ें- राजनगर">https://lagatar.in/rajnagar-bhasha-khatian-sangharsh-samiti-burnt-an-effigy-of-cm-in-protest-against-the-attempt-to-arrest-jairam/">राजनगर

: जयराम की गिरफ्तारी की कोशिश के विरोध में भाषा खतियान संघर्ष समिति ने सीएम का पुतला फूंका [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp