Arjun Viswakarma Barwadih (Latehar) : बरवाडीह प्रखंड के मुरु गांव में बीती रात बेतला पार्क के जंगली हाथियों के झुंड ने खेत में लगी फसल चना, गेंहू, टमाटर, साग , अरहर को रौंद कर बर्बाद कर दिया. जिसमें करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हो गया. इस घटना से किसानों में वन विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है. किसान डबल सिंह, प्रदीप सिंह, सूर्यदेव सिंह समेत दर्जनों किसानों का कहा कि रविवार की देर रात जंगली हाथियों का एक झुंड ने दहाड़ मारते हुए मुरु गांव में आ धमका और खेत में लगी फसल और सब्जियों को रौंद डाला. इसे भी पढ़ें-पुरानी">https://lagatar.in/state-workers-getting-mobilized-for-the-demand-of-old-pension-scheme/">पुरानी
पेंशन योजना की मांग को लेकर गोलबंद हो रहे राज्यकर्मी किसानों ने कहा कि वैसे बेतला नेशनल पार्क के सटे दर्जनों गांव में सालों भर जंगली जानवरों से किसान परेशान रहते हैं. कभी हाथी तो कभी बंदर, भालू फसल को बर्बाद करते हैं. प्रति वर्ष लाखों का नुकसान होता है. लेकिन वन विभाग के द्वारा उचित मुआबजा नहीं दी जाती है. किसानों ने बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद से उचित मुआबजा की मांग की है.वही बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद ने कहा कि बेतला पार्क के जंगली जानवरों के द्वारा जितना फसल बर्बाद हुई है उन किसान को जांच के बाद उचित मुआवजा दिया जायेगा. [wpse_comments_template]
लातेहार : जंगली हाथियों के झुंड ने फसलों को रौंदा,किसानों में आक्रोश

Leave a Comment