Search

लातेहारः हिंदू महासभा के बंद का महुआडांड़ में मिला-जुला असर

Latehar :लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड में शुक्रवार को हिंदू महासभा के आह्वान पर बंद का मिला-जुला असर रहा. यह बंद एसडीएम विपिन कुमार दुबे पर कार्रवाई की मांग को लेकर बुलाया गया था. एसडीएम पर आरोप है कि वे किसी खास समुदाय और दल के लिए काम कर रहे हैं. बंद को लेकर शुक्रवार की सुबह से ही हिंदू समुदाय के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा. अन्य समुदायों की दुकानें रोज की तरह खुली रहीं.

 बस स्टैंड से छोटी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन सामान्य रूप से जारी रहा. जिससे आमजन को परिवहन की कोई बड़ी परेशानी नहीं हुई. बंद को देखते हुए एसडीएम विपिन कुमार दुबे के निर्देश पर प्रखंड के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई थी. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

बंद के दौरान हिंदू महासभा की दुर्गा बाड़ी परिसर में बैठक हुई. अध्यकक्षता मनोज जायसवाल ने की. बैठक में शनिवार को भी बंद जारी रखने का निर्णय लिया गया.बंद को मनिका के पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह का भी समर्थन मिला. उन्होंपने दुर्गा बाड़ी में लोगों को संबोधित किया.  कहा कि एसडीओ विशेष समुदाय के लोगों को संरक्षण दे रहे हैं. यह प्रशासनिक मर्यादा के खिलाफ है.  उन्होंने एसडीओ को किसी राजनीतिक दल का एजेंट के रूप में कार्य नहीं करने की नसीहत दी. उन्होंने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. मुखिया सुभाष सिंह ने भी आंदोलन को समर्थन दिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp