Latehar: शहर के पूरब में स्थित तापा पहाड़ में पिछले 48 घंटे से आग लगी है. वन विभाग के अधिकारियों को सूचना रहने के बावजूद भी इसे बुझाने का कोई सार्थक प्रयास नहीं किया जा रहा है. इससे जंगल व वन्य जीवों को नुकसान हो रहा है. जंगल में लगी आग अब विकराल रूप अख्तियार कर लिया है. आग लगने के कारण जंगल में कई छोटे- बड़े पौधे जल कर नष्ट हो गये हैं. बताया जाता है कि महुआ चुनने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा यह आग लगाई गई है. जो धीरे-धीरे पूरे पहाड़ को चारों तरफ फैल गई है. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया तो जंगल में लगे पेड़ पौधों को काफी नुकसान होगी. रेंजर नंदकुमार महतो ने कहा कि आग लगने की सूचना मिली है. एक दिन पहले भी कर्मी द्वारा आग को बुझाया गया था. लेकिन फिर से आग लग गयी है. उन्होंने कहा कि महुआ चुनने के दौरान जंगल में आग नहीं लगाने को लेकर ग्रामीणों को जागरुक भी किया जाता है लेकिन ग्रामीण नहीं समझ पाते हैं.
इसे भी पढ़ें-आग उगल रहे सूर्य देवताः बहरागोड़ा में 46, सरायकेला 44, जानें कब बरसेंगी बारिश की बूंदें
[wpse_comments_template]