मंत्री ने बरवाडीह में शिविर का किया उद्घाटन Latehar : वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने गुरुवार की शाम लातेहार के बरवाडीह में "हुनर से रोजगार" कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के तहत बरवाडीह प्रखंड के मंडल ग्राम में वन शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, डीएफओ प्रजेशकान्त जैना मुख्य रूप से मौजूद थे. मंत्री ने अपने संबोधन में पलामू टाइगर रिजर्व के इस अभिनव प्रयास की सराहना की. कहा कि इससे ग्रामीणों व आदिवासी युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा. डीएफओ ने बताया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें सीधे रोजगार से जोड़ना है. इस पहल के तहत मंडल, कुटकू, भजनाथ, बुढ़ा पहाड़ और आसपास के दुर्गम आदिवासी गांवों के 30 युवाओं को "टू-व्हीलर रिपेयरिंग कोर्स" में प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्हें कंप्यूटर व अन्य तकनीकी शिक्षा भी दी जाएगी. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद युवाओं को राष्ट्रीय कौशल विकास प्रमाणपत्र दिया जाएगा. जिससे वे देशभर के विभिन्न नियोक्ताओं से जुड़ सकेंगे. इस मौके पर पलामू टाइगर रिजर्व की इको विकास समिति की ओर से "कोयल कोल्ड प्रेस्ड सरसों तेल" का भी शुभारंभ किया गया. यह तेल स्थानीय किसानों द्वारा पारंपरिक लकड़ी के प्रेसवे से तैयार किया जाता है, जिससे इसकी पौष्टिकता बनी रहती है. यह तेल 400 रुपया प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध होगा. अधिकारियों ने बताया कि आगे बांस व लताओं से फर्नीचर बनाने की कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी. साथ ही मेधावी छात्रों की सहायता के लिए "टाइगर किड" कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई है. मौके पर बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, सीओ मनोज कुमार, रेंजर अजय टोप्पो, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह, थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार, वनपाल अखिलेश व श्रवण समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग व वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : सहारा">https://lagatar.in/dgp-reviewed-the-cases-registered-related-to-sahara-group/">सहारा
ग्रुप से संबंधित दर्ज कांडों का DGP ने किया समीक्षा हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
लातेहार : "हुनर से रोजगार" कार्यक्रम से सुधरेगा ग्रामीण युवाओं का जीवन- वित्त मंत्री

Leave a Comment