लातेहारः पति ने ही की थी पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

Latehar : लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र के लुहूरटांड़ गांव के कोयल नदी के बालू में पिछले 16 मई को एक महिला का शव बरामद किया गया था. पुलिस ने दण्डाधिकारी की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला था. शव की पहचान रेशमा देवी (26), पति मुकेश प्रसाद के रूप में की गयी थी. लातेहार एसपी के निर्देश पर महुआडांड़ एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर जांच शुरू की गई थी. पुलिस ने मृतका के पति मुकेश प्रसाद को हिरासत में लिकर पूछताछ की. जिसमें उसने पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर ली. गारू थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में थाना प्रभारी पारस मणि ने बताया कि मुकेश ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि दोनों के बीच पिछले डेढ़ वर्ष से अदालत में तलाक का मामला चल रहा था. दोनों एक-दूसरे पर अवैध संबंधों को लेकर अक्सर झगड़ते थे. इसी विवाद में मुकेश ने रेशमा की हत्या कर शव को नदी किनारे बालू में गाड़ दिया था. पुलिस ने मुकेश की निशानदेही पर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से मृतका का टेक्नो स्पार्क मोबाइल, जंगल से सैंडल और धांगरटोला स्थित उसके डेरा से हत्या में प्रयुक्त लोहे का तवा तथा आरोपी का रेडमी मोबाइल बरामद किया. पुलिस ने मुकेश प्रसाद (32) को जेल भेज दिया है.
Leave a Comment