Search

लातेहार : महुआ चुनने गये युवक पर लकड़बग्घे ने किया हमला, हालत गंभीर

Latehar : जंगल में महुआ चुनने गए एक युवक पर लकड़बग्घे ने हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. घटना पलामू टाइगर रिजर्व के करमडीह गांव की है. सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और और घायल युवक से मिलकर हालचाल जाना. बताया गया कि लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड के करमडीह गांव निवासी दीपक सिंह खरवार अन्‍य ग्रामीणों के साथ बुधवार की सुबह करीब चार बजे जंगल में महुआ चुनने गया था. इसी दौरान लकड़बग्घे ने उस पर हमला कर दिया. युवक ने भी हिम्‍मत दिखाते हुए लकड़बग्घे पर डंडे से प्रहार किया. उसका शोर सुनकर अन्य ग्रामीण  वहां पहुंच गए. भीड़ देख लकड़बग्घा भाग निकला. ग्रामीणों ने घायल दीपक खरवार को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने बताया कि युवक के चेहरे व पीठ पर गहरा जख्‍म है, हालांकि‍ वह खतरे से बाहर है.  रेंजर अजय टोप्पो के नेतृत्व में वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंचकर घायल दीपक खरवार से पूरे मामले की जानकारी ली और इलाज के लिए आर्थिक मदद भी दी गई. यह भी पढ़ें : हेमंत">https://lagatar.in/hemant-cabinet-is-feeling-proud-in-taking-negative-decisions-babulal/">हेमंत

कैबिनेट नकारात्मक निर्णय लेने में गौरव महसूस कर रहीः बाबूलाल
 
Follow us on WhatsApp