Search

लातेहारः अफीम की खेती करने वालों को चिह्नित करें- डीसी

Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता व एसपी कुमार गौरव ने शनिवार को जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक की.  बैठक में डीसी ने सभी अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी चन्दवा, बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज से अफीम की खेती नष्ट करने के बारे में जानकारी ली. साथ ही संबंधित सीओ व थाना प्रभारी को धंधे में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि सभी अधिकारी मादक पदार्थ की बिक्री, सेवन, तस्करी व उपयोग करने वालों पर नजर रखें.  अफीम की खेती की सूचना मिलने पर उसे तुरंत नष्‍ट करें और खेती करने व इस धंधे में लिप्त लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें. एसपी कुमार गौरव ने जिले में अफीम व भांग की खेती और नशा के कारोबार पर रोक लगाने के लिए सभी बीडीओ व थाना प्रभारी सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया. कहा कि इसकी सूचना मिलने पर तत्काल सूचित करें. बैठक में लातेहार एसडीओ अजय कुमार रजक, महुआडांड़ एसडीओ विपिन कुमार दुबे, सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा  अजय कच्छप समेत सभी बीडीओ व थाना प्रभारी ऑनलाइन जुड़े थे. यह भी पढ़ेः पोप">https://lagatar.in/pope-francis-funeral-begins-draupadi-murmu-pays-tribute/">पोप

फ्रांसिस का अंतिम संस्कार शुरू, द्रौपदी मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp