Search

लातेहार : अवैध ईंट भट्ठे का धड़ल्ले से संचालन, मिलीभगत का आरोप

Chandwa, Latehar:  चंदवा थाना क्षेत्र का शायद ही कोई ऐसा गांव होगा, जहां अवैध ईंट भट्ठा नहीं चल रहा है. प्रशासनिक व पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने के कारण बेखौफ अवैध ईंट भट्ठा का संचालन किया जा रहा है. बगैर किसी लाइसेंस, एनओसी और प्रदूषण सर्टिफिकेट के अवैध ईंट भट्ठा का संचालन किया जा रहा है. प्राकृतिक संसाधनों का बेखौफ इस्तेमाल किया जा रहा है. अवैध कोयला व बालू समेत गांव के वैसे तालाब के पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसका पानी जानवरों के पीने के साथ ग्रामीण नहाने धोने के लिए भी उपयोग में लाते हैं. इन तालाबों के पानी का अत्यधिक दोहन होने से तालाब सूख रहे हैं. संबंधित विभाग खानापूर्ति के लिए छापेमारी अभियान चलाती है और साइकिल- मोटरसाइकिल से कोयला आपूर्ति करने वालों को धर कर ले जाती है. अवैध ईंट भट्ठा का धंधा चलाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. ऐसे में इनका मनोबल सातवें आसमान में है. इसे भी पढ़ें-शुभम">https://lagatar.in/shubham-sandesh-impact-birhor-will-be-settled-at-a-safe-place-will-get-basic-facilities/">शुभम

संदेश इंपैक्ट : सुरक्षित स्थान पर बसाये जाएंगे बिरहोर, मिलेगी बुनियादी सुविधा 
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp