Search

लातेहार : साप्ताहिक हाट में खुलेआम बिक रहे हैं अवैध शराब, प्रशासन मौन

Latehar : जिला मुख्यालय में मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट में स्थानीय लोगों के अलावे आसपास के जिलों के लोग भी आते हैं और अपने उत्पादों की बिक्री और खरीददारी करते हैं. बाजारटांड़ में जायत्री नदी पुल के पास एक मैदान है और इस मैदान में खुलेआम अवैध देशी शराब की बिक्री की जाती है. यहां लोगों को तिरपाल के नीचे आराम से बैठ कर शराब पीते देखा जा सकता है. आये दिन यहां शराबियों के बीच मारपीट की घटना भी सामने आती है. शराब बेचने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक होती है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-technocrats-from-62-departments-and-institutions-will-find-solutions-to-476-problems-in-hackathon/">धनबाद

: हैकेथॉन में 62 विभागों व संस्थानों के 476 समस्या का हल ढूंढेंगे टेक्नोक्रेट्स

उत्पाद विभाग के द्वारा नहीं होती कोई कार्रवाई

बताया जाता है कि बाजार ठेकेदार के द्वारा अधिक से अधिक अवैध देशी शराब बेचने वालों को यहां जगह दी गयी है, ताकि उनसे राजस्व की वसूली की जा सके. वहीं उत्पाद विभाग के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करने से ऐसे अवैध देशी शराब बेचने वालों का मनोबल भी काफी बढ़ गया है. बता दें कि बाजारटांड़ में ही प्राचीन शिव मंदिर, शनि मंदिर, बुढ़ा शिव मंदिर, छत्तीसकोट देवता मंदिर व समाधी स्थल अविस्थत हैं और यहां हमेशा श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है. शराबियों को शराब के नशे में महिलाओं पर फब्तियां कसते आसानी से देखा जा सकता है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से बाजारटांड़ में देशी शराब की बिक्री पूर्णत बंद कराने की मांग की है. इसे भी पढ़ें-चौपारण">https://lagatar.in/chauparan-two-sides-accuse-each-other-of-assault-molestation-and-witch-trafficking/">चौपारण

: दो पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाया मारपीट, छेड़खानी और डायन-बिसाही का आरोप [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp