Advertisement

लातेहार : अवैध मिनी शराब फैक्‍ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

  •  बड़ी मात्रा में स्प्रिट, बोतलें और स्टिकर जब्त
Latehar :  जिले के मनिका थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मिनी शराब फैक्‍ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब, स्प्रिट, बोतलें और स्टिकर जब्त की है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी शशि कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर 13 मई की रात मनिका पुलिस ने बरवैया पंचायत के चामा, सेवन गांव में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब, स्प्रिट और शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री जब्त की. बरामद वस्तुओं में रॉयल स्टैग ब्रांड की 341 क्वार्टर और 531 हाफ बोतल, लगभग 200 लीटर स्प्रिट, 2000 खाली बोतलें और विभिन्न ब्रांडों के स्टिकर शामिल हैं. पुलिस ने मौके से बरवैया निवासी राहुल प्रसाद को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पांच बाइक भी बरामद की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शशि कुमार के साथ पुलिस अवर निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार, आरक्षी रामाश्रय पासवान, विशेष कुमार सिंह, सहायक आरक्षी पप्पू यादव और सशस्त्र बल के जवानों की टीम शामिल रही.