Search

लातेहारः बच्चों  के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की अहम भूमिका-  डीसी

Latehar : लातेहार जिला समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीसी उत्कर्ष गुप्ता व एसपी कुमार गौरव ने इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के टॉप तीन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया.  डीसी ने सभी छात्र-छात्राओं उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं. बच्चों से कहा कि सफलता की कुंजी आपकी मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता है़.  अपनी कार्यक्षमता को पहचानें और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें, सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

डीसी ने छात्र-छात्राओं की मेहनत व लगन की सराहना करते हुए आगे भी ऐसी प्रतिभा को प्रदर्शित कर जिला और राज्य का मान बढ़ाने की बात कही.  एसपी ने कहा कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में जिला का रिजल्ट पूरे राज्य में प्रशंसनीय रहा है. शिक्षा का अच्छा वातावरण ही विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है़.  उन्होंने छात्र छात्राओं को और मेहनत कर सफलता अर्जित करने की सलाह दी. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार ने बताया कि छात्रों के समग्र शैक्षिक समझ को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लातेहार में नि:शुल्क कोचिंग क्लास की व्यवस्था कराई जा रही है. जुलाई से निःशुल्क कोचिंग क्लासेस की शुरुआत की जा रही है. इंटरमीडिएट कॉमर्स में राज्य में लातेहार जिला ने प्रथम स्थान, विज्ञान में प्रथम व आर्ट्स में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा  श्रेयांश सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp