Search

लातेहार :  भारत के रौनियार समाज को एक सूत्र में बांधेंगे- श्रवण गुप्ता

Latehar : झारखंड प्रदेश रौनियार वैश्य महासभा की एक बैठक होटल द कार्निवाल के सभागार में जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण प्रसाद गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया. श्री गुप्ता ने कहा कि आगामी 18 सितंबर को पटना में अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा का पुनर्गठन किया जायेगा. बैठक में महासभा के आजीवन सदस्यों से उक्त चुनाव में मतदान करने के लिए पटना चलने की अपील की गयी. श्रवण गुप्ता ने कहा कि इस चुनाव में उन्होंने अखिल भारतीय अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी प्रस्तुत की है, उनकी जीत के लिए रौनियार महासभा का सहयोग उन्हें आवश्यक है. उन्होंने कहा कि बिहार के पूर्व डीजीपी अशोक प्रसाद गुप्ता पिछले पांच वर्षों से अखिल भारतीय अध्यक्ष पद पर आसीन है, लेकिन उन्होंने एक बार भी झारखंड समेत अन्य राज्यों का दौरा तक नहीं किया और ना ही रौनियार समाज के विकास के लिए कोई योजना बनायी. उन्होंने उनके कार्यकाल को फ्लाप बताया. श्री गुप्ता ने कहा कि अगर वे यह चुनाव जीतते हैं तो पूरे भारत के रौनियार समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य करेगें. इसे भी पढ़ें–प्रेम-प्रसंग">https://lagatar.in/youth-killed-in-love-affair-four-arrested-including-girlfriend/">प्रेम-प्रसंग

में हुई युवक की हत्या, प्रेमिका समेत चार गिरफ्तार

मतदान कर विजयी बनायें- श्रवण गुप्ता

उन्होंने देश के राज्यों की राजधानी में रौनियार वैश्यों के लिए धर्मशाला बनाने, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को आर्थिक मदद करने, उनके बच्चों को स्कूल व कॉलेज में पढ़ाई के लिए सहयोग करने की बात कही. इसके अलावा महासभा के द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करने व शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की प्रतिबद्धता दुहरायी. उन्होंने इस चुनाव में पटना पहुंच कर मतदान करने एवं उन्हें विजयी बनाने की अपील की. जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि इस चुनाव में लातेहार जिले के सभी आजीवन सदस्य मतदान करने पटना जाएंगे और अखिल भारतीय रौनियार समाज वैश्य महासभा के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार श्रवण प्रसाद गुप्ता को भारी मतों से विजयी बनायेगें. बैठक में अजय प्रसाद गुप्ता, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, संतोष गुप्ता, सुदामा प्रसाद गुप्ता, विजय प्रसाद गुप्ता, सुरेश प्रसाद गुप्ता, राज किशोर गुप्ता, उमेश प्रसाद गुप्ता, सुमीत सरकार, अनिल कुमार व कपिल प्रसाद गुप्ता उपिस्थत थे. इसे भी पढ़ें–जमशेदपुर">https://lagatar.in/rajnagar-women-upset-due-to-lack-of-passenger-stops-and-toilets-in-the-market/">जमशेदपुर

: सब सिक्खन को हुक्म है गुरु मान्यो ग्रंथ… [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp