Latehar: नगर प्रशासक राजीव रंजन की पहल पर एक जख्मी बुजुर्ग का रेसक्यू कर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, उसे विगत कुछ दिनों शहर में घूमते देखा जा रहा था. बुधवार वह जख्मी व अचेत अवस्था में शहर के मेन रोड में आनंद भवन के पास सड़क पर लेटा था. जब इसकी जानकारी नगर प्रशासक राजीव रंजन को मिली तो उन्होंने तत्काल उस जख्मी बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया. इसके बाद क्षेत्र पर्यवेक्षक रंधीर कपूर मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से भेज कर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया. वह कुछ भी बोल नहीं पा रहा था. शुभम संदेश व लगातार.इन से बातचीत करते हुए नगर प्रशासक ने बताया कि नगर पंचायत के द्वारा इससे पहले भी कई बुजुर्ग व अर्द्धविक्षितों का रेसक्यू किया गया है. शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में नगर पंचायत के द्वारा आश्रय गृह संचालित किया जा रहा है. वहां बेसहारा एवं असहाय लोगों को आश्रय दिया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर शहर में ऐसे कोई बेसहारा या असहाय लोग मिलते हैं, जिनके पास अपना कोई आशियाना नहीं है और वे सड़क व किसी शेड आदि में रातें बिताते हों तो इसकी सूचना नगर पंचायत को अवश्य दें. उन्हें आश्रय गृह में शिफ्ट कर उन्हें रहने सुविधा मुहैया करायी जायेगी.
इसे भी पढ़ें –EXCLUSIVE: 21 और 22 सितंबर को हुई JSSC CGL परीक्षा रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका
Leave a Reply