Latehar : लातेहार जिले के बालूमाथ में सोमवार को सीसीएल के वाहन की चपेट में आकर डीही निवासी मो. अयूब गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका इलाज रांची के एक अस्पताल में चल रहा था. बुधवार की शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों में शोक के साथ आक्रोश फैल गया.
घटना के विरोध में ग्रामीणों व परिजनों ने गुरुवार को बालूमाथ के झारखंड ढाबा के समीप शव रखकर सड़क जाम कर दी. इससे बालूमाथ-मुरपा पथ पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवज़ा देने व दोषी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर आड़े थे. सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने में जुट गए. मांगों के समर्थन में बालूमाथ मुखिया नरेश लोहरा व बड़े संख्या में ग्रामीण सड़क पर जमे हुए थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment