Latehar : बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर बरवाडीह व मंगरा रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार को मालगाड़ी की चपेट में आकर दो साल के मासूम बच्चेच की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में बच्चे के साथ रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. घायल महिला को आन-फानन में बरवाडीह सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया. घायल महिला की पहचान मंगरा गांव निवासी भरत यादव की पत्नी सरिता देवी (26) के रूप में की गयी है. यह घटना रेलवे पोल संख्या 262/28–30 के पास घटी.
स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सूचना मिलने पर आरपीएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर आरके मिंज ने बताया कि सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल महिला को बरवाडीह सीएचसी पहुंचाया गया. यहां डॉ अनुपमा एक्का ने उसका प्राथमिक उपचार किया. महिला की गंभीर हालत देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment