Latehar : सदर प्रखंड के रिचुघुटा रेलवे लाइन में बनाया गया भूमिगत पथ लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है. बरसात का पानी भूमिगत पथ में जम जाने के कारण इस पथ पर पैदल आवागमन करना मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार रेल प्रबंधन से इस समस्या का सामाधान करने का आग्रह किया गया है, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं की गई है. लोगों ने बताया कि जल जमाव से लोग किसी प्रकार यहां से गुजर रहे हैं. लोग बताते हैं कि यहां से गुजरने के लिए उन्हें अपने जूते-चप्पलों को खोल कर अपने हाथों में लेना पड़ता है. यहां लोग दुपहिया व चार पहिया वाहनों से ही गुजर सकते हैं. अन्य सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है. ग्रामीण बसंत सिंह ने बताया कि भूमिगत पथ में पानी की निकासी कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. सड़क ढालू होने के कारण बरसात का पानी भूमिगत पथ में ही जमा हो जाता है और यहां जल जमाव की स्थिति हो जाती है. अनिल सिंह, डा. राजेश, आनंद सिंह, रघुवीर, निरंजन शाह, विनोद शाह, श्याम किशोर, आशीष कुमार, अजय सिंह, विशाल जायसवाल, उपेंद्र गंझु व विजय प्रसाद ने इस समस्या का सामाधान करने की मांग रेलवे के अधिकारियों से की है.
इसे भी पढ़ें–किरीबुरू : सारंडा के विभिन्न गांवों में मौसमी बीमारी का प्रकोप, गंगदा पंचायत के मुखिया बीमार