Latehar: सदर प्रखंड के नेगाई में बन रहे एकलव्य विद्यालय का बुधवार को आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गागराई ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में बने रोड, हॉस्टल, क्लास रूम और बिजली व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद श्री गागराई ने बताया कि इस विद्यालय को चालू कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा रिपोर्ट मांगा गया है. जिसके बाद आज विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. अब इस संबंध में रिपोर्ट बनाकर राज्य सरकार को भेजा जायेगा. विद्यालय शुरू होने से स्थानीय बच्चों को काफी लाभ होगा. एकलव्य विद्यालय शुरू होने की संभावना है. यहां के आदिवासी बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. निरीक्षण के दौरान आईटीडीए निदेशक के साथ भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कमलेश कुमार भी मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें -गर्मी">https://lagatar.in/n-view-of-the-heat-there-will-be-special-arrangements-during-voting-in-santhal-pargana-k-ravi-kumar/">गर्मी
को देखते हुए संथाल परगना में मतदान के दौरान रहेगी विशेष व्यवस्था : के रवि कुमार [wpse_comments_template]
लातेहार : आईटीडीए निदेशक ने किया एकलव्य विद्यालय का निरीक्षण

Leave a Comment