Search

लातेहार: आदिवासी अस्मिता की रक्षा के लिए झारखंड सरकार प्रतिबद्ध- सत्यानंद भोक्ता

Balumath: विश्व आदिवासी दिवस पर बालूमाथ प्रखंड स्थित जोगियाडीह मैदान में धूमधाम से विश्व  आदिवासी दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, एवं प्रशिक्षण तथा कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता शामिल हुए. उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में गांव-गांव तक विकास की गंगा बहा रही है. उन्होंने कहा कि पहले श्रम निबंधन कराने में ₹110 का शुल्क लगता था लेकिन अब यह निशुल्क सेवा है. पेंशन के लिए लोग चक्कर लगाया करते थे, पर अब पेंशन बहुत ही आसानी से हो रहा है. इसे भी पढ़ें-रांची:">https://lagatar.in/ranchi-traumatic-death-of-3-schoolgirls-after-being-hit-by-an-uncontrollable-truck-in-bundu/">रांची:

बुंडू में बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से 3 स्कूली छात्राओं की दर्दनाक मौत

विकास कर ही हेमंत सरकार-मंत्री

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि एक हज़ार रुपये तक की राशि प्रत्येक पेंशन धारियों को प्रति माह मुहैया कराई जा रही है. राज्य में जितनी भी कंपनियां आ रही हैं उन सभी कंपनियों में 75 फीसदी तक झारखंडियों को रोजगार देने की दिशा में राज्य सरकार काम कर रही है. सिर्फ इतना ही नहीं लोगों को स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए बकरी, मुर्गी आदि पालन के लिए सरकार कदम उठा ही है. इसे भी पढ़ें-बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-asked-nitish-is-rjds-corruption-over-now-why-cheated/">बीजेपी

ने नीतीश से पूछा, क्या अब खत्म हो गया राजद का भ्रष्टाचार, क्यों दिया धोखा

ये रहे मौजूद

इस मौके पर बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार, राजद नेता सुरेश राम, श्याम सुंदर यादव, जिप उपाध्यक्ष सुनीता देवी, उप प्रमुख कामेश्वर राम, पड़ा राजा प्रभु दयाल उरांव, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा ने भी लोगों को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ईश्वर उरांव ने की वहीं संचालन जगदीश उरांव ने किया. मौके पर लातेहार एसडीएम शेखर कुमार, जिला परिषद सदस्य प्रियंका देवी, बारियातु बीस सूत्री अध्यक्ष राजेंद्र गंझू, रामनाथ भोगता,प्रे म गंझू, परमेश्वर गंझू, मजदूर नेता प्रदीप गंझू मिथिलेश सिंह, दिगम्बर भगत, नरेश उराँव, निलिमा तिर्की, संध्या देवी,बा लूमाथ मुखिया नरेश लोहरा, उर्मिला देवी, चाँदनी देवी, विमला देवी, सोनमणि देवी, सिलोमनी देवी, परमेश्वर उरांव, अजय भगत, भगवती देवी, सुरेश गंझू, संतोष उराव, धनुषधारी गंझू सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp