Search

लातेहार: दो लाख का इनामी JJMP एरिया कमांडर गिरफ्तार

Latehar: पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन JJMP के एक एरिया कमांडर जीतेंद्र सिंह उर्फ बजरंगी पिता दशरथ सिंह (सेमरियाटांड, तुपूखुर्द, लातेहार) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस को यह सफलता पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्‍त सूचना के आधार पर मिली है. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस मुख्‍यालय आयोजित एक प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि पिछले 23 जनवरी की रात्रि दस बजे जेजेएमपी के एरिया कमांडर जीतेद्र सिंह उर्फ बजरंगी, संतोष सिंह, सतेन सिंह, लिटू सिंह, राकेश सिंह उर्फ मोटू, सुकुलदेव उरांव हथियार के साथ सेमरियाटांड़, बेंदी, लातेहार के युगल किशोर सिंह पिता स्‍व बाल किशोर सिंह के घर की च‍हारदिवारी फांद कर उनके आंगन में घुस गये और खिड़की दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया. आंगन में लगे एक मोटरसाइकिल को लूट लिया. युगल किशोर सिंह के आवेदन में लातेहार में कांड संख्‍या 20/25  दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ के नेतृत्‍व में एक छापामारी टीम बनायी गयी. टीम कें पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े समेत अन्‍य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. गुप्‍त सूचना के आधार पर पुलिस ने सेमरियाटांड़ गांव के पास आरती भठ्ठा के पास जंगल से जीतेंद्र सिंह उर्फ बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानेदही पर एक लोडेड देशी पिस्‍तौल व चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. छापामारी में पुनि दुलड़ चौड़े, सअनि रविंद महली, सअनि उमापद महतो, आरक्षी प्रताप भुईंया, सतेंद्र उरांव व चौकीदार मुस्लिम अंसारी व सैट-1 के जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें – ">https://lagatar.in/rahul-gandhi-entered-the-electoral-fray-in-delhi-offered-prayers-at-valmiki-temple-visited-dalit-colony/">

 राहुल गांधी दिल्ली के चुनावी दंगल में उतरे, वाल्मीकि मंदिर में पूजा की, दलित बस्ती गये
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp