Search

लातेहार : सीधी की घटना को लेकर झामुमो ने एमपी के सीएम का फूंका पुतला

Latehar:  मध्यप्रदेश के सीधी गांव में आदिवासी युवक के साथ किये गये अमानवीय कृत्य का झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कड़ा विरोध किया है. गुरूवार को झामुमो नेता व कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में समाहरणालय के सामने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया और जम कर नारेबाजी की. मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष अरूण दुबे ने कहा कि यहद भाजपा नेता का अमानवीय चेहरा है. इस घटना से भाजपा का दोहरा चरित्र उजागर हो गया. इस मौके पर माणिक गंझू, इंद्रदेव उरांव, अशोक कुमार पांडेय, रिंकू कच्छप, गोपाल सिंह, आलोक कुमार मंटू, सुरेश उरांव, विकास उरांव, संतोष उरांव, मारूफ सरफुद्दीन, धनीलाल उरांव, नन्दकिशोर सिंह चेरो, पॉल एक्का समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :एनजीटी">https://lagatar.in/illegal-transportation-and-storage-of-sand-is-happening-despite-the-ban-of-ngt/">एनजीटी

की रोक के बावजूद हो रहा है बालू का अवैध ढुलाई व भंडारण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp