Search

लातेहार : सोमवारी के मौके पर निकाली गयी कलश यात्रा

Latehar : श्रावण माह की सोमवारी को सदर प्रखंड के मोंगर पंचायत के केडू ग्राम में कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा भुस्कइल शिव मंदिर से प्रारंभ की गयी. कलश यात्रा औरंगा नदी तट पहुंची और यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशों में जल भरा गया. इसके बाद कलश यात्रा मंदिर परिसर पहुंची. यहां श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और अपने एवं अपने परिवार के सुख शांति की कामना की. मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य पिंटू कुमार रजक, आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार पासवान, सचिव राधिका पासवान, कोषाध्यक्ष अनिल पासवान, नंदन कुमार, दीपक, सुदर्शन पासवान, अंकित, बिट्टू, छोटा राहुल व विक्की आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें : अवैध">https://lagatar.in/illegal-mining-case-advocate-missing-for-petition-filed-for-cbi-probe-police-engaged-in-search/">अवैध

खनन केस: CBI जांच के लिए दायर याचिका के पैरवीकार लापता, खोज में लगी पुलिस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp