Search

लातेहार : गांधी कॉलेज में कारगिल विजय दिवस पर आयोजत हुआ कार्यक्रम

Latehar : कारगिल विजय दिवस के मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, डाल्टनगंज की ओर से गांधी इंटर कॉलेज में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के 214 वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद व गांधी इंटर कॉलेज के प्राचार्य दशरथ साहू ने किया. दोनों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर ने अतिथियों को शॉल व बुके भेंट कर स्वागत किया. कार्यक्रम में कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित रंगोली, भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण हुआ. मौके पर कॉलेज के प्रतिभागियों ने पारंपरिक आदिवासी लोकनृत्य व गीत प्रस्तुत किया. इसे भी पढ़ें -कोडरमा">https://lagatar.in/bike-rider-husband-and-wife-died-after-being-hit-by-a-bus-son-serious/">कोडरमा

: बस की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत, बेटा गंभीर

काफी मुश्किल थी कारगिल की लड़ाई: आनंद

अभिनव आनंद ने कहा कि कारगिल की लड़ाई काफी मुश्किल थी. लेकिन भारतीय सेना के जांबाज जवानों ने दो महीने में ही दुश्मनों को मार गिराया गया था. उन्होंने कहा कि देश सेवा के लिए जरूरी नहीं है कि सैन्य बलों में ही ले जाया जाए, एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति बनकर भी देश की सेवा की जा सकती है. वहीं दशरथ साहू ने कहा कि आज का भारत तरक्की की ओर अग्रसर है. वह दिन दूर नहीं जब हम विश्व गुरु बनेंगे. गौरव पुष्कर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन का मकसद छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना विकसित करना है. इस मौके पर क्षेत्रीय प्रचार सहायक मनोज कुमार, शिक्षिका श्रीमती चोनाहाती बाड़ा, पूनम कुमारी, नीलम साहू व कुमारी ज्योति मौजूद थी. कार्यक्रम के पश्चात कारगिल पार्क जाकर अतिथियों ने शहीद स्मारक में पुष्पाजंलि किया. इसे भी पढ़ें -इलाहाबाद">https://lagatar.in/allahabad-high-court-will-hear-the-plea-of-muslim-side-on-thursday-also-extended-stay-on-gyanvapi-survey/">इलाहाबाद

हाई कोर्ट मुस्लिम पक्ष की दलील गुरुवार को भी सुनेगा, ज्ञानवापी सर्वे पर बढ़ाया स्‍टे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp