Search

लातेहार: 10 से 15 तक होगा नॉक आउट वॉलीबॉल टूर्नामेंट

Latehar: जिला स्‍तरीय कैश मनी अवार्ड प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्‍यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि लातेहार जिला वॉलीबाल संघ के तत्वावधान में 10 से 15 अप्रैल तक जिला महिला व पुरुष लीग कम नॉक आउट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जिले की महिला टीमों को निशुल्क एंट्री दी जाएगी. खेल को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से महिला टीम को इस प्रतियोगिता में निशुल्क एंट्री दी जा रही है. उन्‍होंने बताा कि आयोजन समिति की एक बैठक में निर्णय लिया गया कि अत्यधिक गर्मी को देखते हुए प्रतियोगिता को रात में कराया जायेगा. महिला वर्ग की प्रतियोगिता शाम चार से छह और पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता छह से रात 11 बजे तक आयोजित की जायेगी. सचिव प्रवीण मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता का उदघाटन 10 अप्रैल को अपराह्न तीन बजे किया जाएगा. चार बजे से मैच प्रारंभ हो जाएगा. बैठक में वरीय उपाध्यक्ष रंजीत पांडेय, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, साजन कुमार, कामिल अंसारी, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार और शुभम साहू आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – मुंबई">https://lagatar.in/the-way-is-cleared-to-bring-mumbai-attack-accused-tahawwur-rana-to-india-petition-rejected-in-us-supreme-court/">मुंबई

हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp