Latehar : सदर थाना क्षेत्र के पेशरार पंचायत के होशिर ग्राम निवासी लालू यादव की मौत तामिलनाडू के कोयंबटूर जिला में हो गयी थी. वह वहां कमाने गया था. बुधवार को उसकी पत्नी मनोरमा देवी व अन्य परिजनों को उसके मौत की खबर मिली. मनोरमा देवी ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं. उसकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है. वह अपने पति का शव घर लाने में असमर्थ है. मनोरमा देवी ने अपने पति का शव गांव लाने के लिए जिला प्रशासन व अन्य जन प्रतिनिधियों से गुहार लगायी थी.
कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं है कि वह अपने पति का शव घर तक ला सके. इसके बाद झामुमो जिला प्रवक्ता सुशील कुमार यादव एवं विलास यादव ने श्रम अधीक्षक दिनेश भगत से मुलाकात की और मनोरमा देवी की पीड़ा उन्हें बतायी. इस पर श्रम अधीक्षक श्री भगत ने उपायुक्त के निर्देश पर तत्काल 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता करते हुए राशि मुहैया कराया. दिवगंत मजदूर के परिजन व अन्य लोगों ने श्रम अधीक्षक के इस त्वरित कार्रवाई के लिए आभार प्रकट किया. मौके पर छोटू यादव, सुमित कुमार यादव एवं अन्य लोग मौजूद थे.