कुरुंद घाटी में हुई घटना
जानकारी के अनुसार, महुआडांड़ से नेतरहाट तक सड़क मरम्मती का काम करने के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर मजदूर कार्यस्थल पर आ रहे थे. इसी दौरान कुरुंद घाटी की तीखी मोड़ में ट्रैक्टर से मजदूर गिर गए. अर्जुन लोहरा (18) पिता धर्मवीर लोहरा, सिलगाड़ी थाना जिला गुमला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा मजदूर कड़िया कुमार (18) पिता राजकुमार यादव ग्राम उमावर फारबिसगंज थाना कोढ़ली जिला अररिया गंभीर रूप से घायल हो गया. इसे भी पढ़ें – चारा">https://lagatar.in/rk-rana-convicted-in-fodder-scam-case-needs-40-liters-of-oxygen-per-minute/">चाराघोटाला मामले में सजायाफ्ता आरके राणा की स्थिति गंभीर, प्रति मिनट 40 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत [wpse_comments_template]

Leave a Comment