Latehar : लातेहार जिले के नेतरहाट के एक मजदूर की मौत गुजरात से घर लौटने के क्रम में ट्रेन से गिर कर हो गई. परिजनों ने उसका शव गांव लाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है. जानकारी के अनुसार, नेतरहाट पंचायत के नैना गांव के भोलू किसान का पुत्र सिमोन किसान पिछले मई में अपने कुछ साथियों के साथ काम करने गुजरात गया था.
बताया जाता है 14 जनवरी को वह गुजरात से ट्रेन पकड़ कर घर वापस लौट रहा था. इस क्रम में सूरत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई. उसके दोस्तों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सिमोन का परिवार काफी गरीब है. इस घटना के बाद से परिवार परेशान है. शव घर लाने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. परिजनों ने मुखिया रामबिशुन नगेशिया से बात की है. मुखिया ने बताया कि परिजनों द्वारा शव लाने का आग्रह किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रखंड और जिला प्रशासन के सहयोग से शव लाने का प्रयास किया जा रहा है
सीओ संतोष बैठा ने बताया की शव को लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. परिजनों को सरकार से उचित मुआवजा भी मिलेगा. नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने घटना को लेकर लगातार सूरत रेलवे स्टेशन के अधिकारी से संपर्क कर शव को लाने की प्रक्रिया में लगे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment