Latehar: लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में कुएं में गिरकर बीरेन्द्र नगेसिया (40 वर्ष) की मौत हो गयी. वह सोहरपाठ गांव का रहने वाला था. वह रामपुर ग्राम स्थित कृषि फार्म में मजदूरी का कार्य करता था. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम छह बजे नहाने के दौरान वह कुआं में गिर गया और उसकी पानी में डूबने से मौत हो गयी.
बीरेन्द्र नगेसिया की पत्नी पतसुग्गी नागेसिया ने बताया कि लोग यहां किराया के मकान में रहते थे. पति कृषि फार्म महुआडांड़ में दैनिक मजदूर के रूप में कार्य कर रहे थे. कृषि फार्म में धान रोपाई का कार्य चल रहा है.
बीरेन्द्र नगेसिया धान रोपाई करा कर शाम को डेरा लौटा और नहाने के लिए कुआं के पास गया. तभी कुआं में डूबने की आवाज उसके ही बच्चों ने सुनी और शोर मचाया. बच्चो की चीख-पुकार सुनकर आसपास ग्रामीण दौड़कर कुआं के पास पहुंचे और बीरेन्द्र को बचाने का प्रयास किया. कुआं से बाहर निकालने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. उसके चार बच्चे हैं. पत्नीस व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रविवार की सुबह लातेहार भेजा जायेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment