Latehar : लातेहार जिले में बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. यह हादसा रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीमय उच्चग पथ पर कीनामाड़ के पास हुआ. नगर पंचायत का कचरा उठाने वाला ट्रैक्टर व रांची की ओर से आ रहे ट्रक के चेसिस के बीच टक्कर हो गई. दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार मजदूर विनोद उरांव (25) की मौत घटनास्थपल पर ही हो गयी. जबकि रश्मि कुमारी (35) गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसका एक पैर और हाथ टूट गया है.
रश्मि कुमारी पिंटू भुइयां की पत्नी है. उसे सदर अस्पहताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्सं रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पपताल भेज दिया. चेसिस का चालक भागने में सफल रहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment