Search

काम की तलाश में चेन्नई  के लिए निकला लातेहार का मजदूर विजयवाड़ा स्टेशन से लापता

सहनु कुजूर की फाइल फोटो.

Latehar : लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड के रजदंडा गांव निवासी सहनु कुजूर (57 वर्ष) मजदूरी करने चेन्नई के लिए ट्रेन से निकला था. इसी दौरान वह विजयवाड़ा रेलवे स्टेदशन से लापता हो गया. जानकारी के अनुसार, सहनु कुजूर पिछले एक नवंबर को अपने 12 साथियों के साथ चेन्नई के लिए निकला था. उसके साथियों ने बताया कि रात के करीब 12 बजे विजयवाड़ा रेलवे स्टे शन से चेन्नई जाने के लिए ट्रेन थी. सभी लोग रात 10 बजे सो रहे थे. जब ट्रेन का समय हुआ, तो सभी ट्रेन पर चढ़ गये. सहनु कुजूर उस समय बाथरूम गया था, इस कारण ट्रेन पर चढ़ नहीं सका.


 काफी देर तक जब वह नहीं आया, तो उन लोगों ने विजयवाड़ा रेलवे स्टेकशन पर उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद उनलोगों ने विजवाड़ा रेलवे पुलिस को इसकी जानकारी दी. सहनु की पत्नीा मरियम कुजूर ने स्थालनीय प्रशासन से पति की सकुशल वापसी के लिए पहल करने की गुहार लगायी है. उसका कहना है कि उसका पति ही एक मात्र घर में कमाने वाला सदस्यव है. उसके गुम हो जाने से परिवार की परेशानी बढ़ गयी है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp