Arjun Viswakarma Mahuadand (Latehar) : प्रखंड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में लखमीचंद्र विशम्भरनाथ (आगरा वाले) स्मृति भवन का उद्घाटन सोमवार को किया गया. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य चंद्र कुमार बेसरा ने सभी अतिथियों को पुष्प अर्पित कर ढोल बाजे के साथ स्वागत किया. वहीं नए भवन में सभी अतिथियों के साथ बैठकर हवन पूजन का कार्यक्रम सुरेश पाठक के द्वारा विधि विधान से कराया गया. वहीं आगरा से आए हुए लखमीचंद्र विशम्भरनाथ और रांची से हरेंद्र सिन्हा,विरेंद्र सिंह के अलावा उनके साथ आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया गया. इसे भी पढ़ें-कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-on-the-first-day-of-the-two-day-strike-except-sbi-other-sectors-were-affected-work-affected/">कोडरमा
: दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन एसबीआई को छोड़ अन्य सेक्टरों पर दिखा असर, कामकाज प्रभावित कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित थे.इस दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा संगीत का भी कार्यक्रम किया गया. मौके पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के अध्यक्ष राम जयसवाल,सरना समाज के प्रखंड अध्यक्ष अजय उरांव,बजरंग दल के जिला संयोजक सूरज साहू,चन्द्र बेसरा,राजेन्द्र सोनी,राजपति सिंह,सलेंद्र सिंह,आरती कुमारी सुमनती कुमारी सहित सभी शिक्षक एवम् छात्र छात्राओं में अमन केशरी, दीपक नागेसिया , अरुण नगेशिया पार्वती कुमारी होनी कुमारी ,पूजा कुमारी ,दीपिका कुमारी, अस्मिता कुमारी रोशन उरांव , आर्यन कुमार सैकड़ों लोग उपस्थित रहे. [wpse_comments_template]

लातेहार : लखमीचंद्र विशम्भरनाथ स्मृति भवन का हवन के साथ किया गया उद्घाटन
