Search

लातेहार : नेशनल कराटे चैंपियनशिप में लातेहार को मिले दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल

शिफा और जीतू ने जीता सिल्वर मेडल, जिला खेल पदाधिकारी ने किया सम्मानित Latehar: जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित 16वां ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2023 में लातेहार के तीन कराटेकारों ने दो सिल्वर व तीन ब्रांज मेडल जीतकर लातेहार जिला का मान बढ़ाया है. यह चैंपियनशिप ऑल इंडिया गोजुरियो कराटे फेडरेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया था. इसमें असम, मेघालय, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़ समेत 10 राज्यों के लगभग 400 कराटेकारों ने हिस्सा लिया था. लातेहार जिला का प्रतिनिधित्व करने के लिए कराटे प्रशिक्षक सेन्साई अरविंद उरांव के नेतृत्व में तीन कराटेकार शिफा यासमीन (पब्लिक स्कूल, लातेहार), जीतू उरांव एवं विभा रानी उरांव (केंद्रीय विद्यालय) जमशेदपुर गए थे. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-five-gates-of-galudih-barrage-open-fear-of-flood-in-low-lying-areas/">घाटशिला

: गालूडीह बराज के पांच फाटक खुले, निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका

लातेहार के खिलाड़ियों ने किया कमाल

चैंपियनशिप के 6-8 वर्ष आयु वर्ग के काता प्रतियोगिता में शिफा यासमीन ने सिल्वर मेडल जीता जबकि जीतू उरांव ने 24-30 वर्ष के आयुवर्ग के काता प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज तथा 45-50 किलोग्राम श्रेणी के कुमिते चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता. विभा रानी उरांव ने 15-17 वर्ष आयुवर्ग के काता एवं 45-50 किलो श्रेणी के कुमिते प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया. प्रतियोगिता से लौटने पर सभी लातेहार के जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बता दें कि इसके पूर्व भी शिफा यासमीन राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर मेडल जीत चुकी है. इसे भी पढ़ें :झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-tpc-took-responsibility-for-the-murder-of-coal-trader-rajendra-sahu/">झारखंड

: टीपीसी ने ली कोयला कारोबारी सह भाजपा नेता राजेंद्र साहू की हत्या की जिम्मेवारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp