Search

लातेहार : पिस्तौल की नोंक पर सीएसपी संचालक से पांच लाख की लूट

Majhiawn (Gadhawa) : मझिआंव थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव के टिकोरवा टोला नहर पर एक सीएसपी संचालक से पिस्तौल की नोंक पर पांच लाख रुपये लूट लिये गये. चार नकाबपोश अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. पीड़ित सीएसपी संचालक टडहे गांव निवासी एनुअल अंसारी ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बाबत जानकारी ली. सीएसपी संचालक एनुअल ने बताया कि गुरुवार दोपहर एसबीआई बरडीहा ब्रांच से पांच लाख रुपये की निकासी कर रुपये बैग में रखा और टडहे गांव स्थित सीएसपी केंद्र जा रहा था. इसी बीच सोनपुरवा गांव के टिकोरवा टोला नहर के पास पहले से घात लगा कर बैठे चार नकाबपोश अपराधियों ने उसकी बाइक को अचानक रोका और मोबाइल छीन कर तोड़ दिया. इसके बाद पिस्तौल निकाल कर कनपटी में सटा दी और बैग में रखे पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गए. घटना को लेकर इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp