Search

लातेहार: श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाई गई भगवान परशुराम की जयंती

Latehar: जिला मुख्यालय के अमवाटिकर स्थित हनुमान मंदिर में ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष प्रेमचंद पांडेय ने की. भगवान परशुराम के चित्र पर पूजा-अर्चना राजीव रंजन पांडेय और पंकज तिवारी द्वारा की गई. जिला अध्यक्ष प्रेमचंद पांडेय ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के लोगों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष सचिदानंद पांडेय, नरेश पाठक, ललित पांडेय, राकेश दुबे, संजय तिवारी, अवधेश पांडेय, मनीष पाठक, संजय पाण्डेय, अनुज तिवारी, अशोक तिवारी, पारस तिवारी, केके दुबे, पंकज पांडेय, विनय पांडेय, संजय दुबे, संतु पांडेय एवं अजय पांडेय सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रेमचंद पांडे ने भगवान परशुराम के जीवन दर्शन, शौर्य और मर्यादा पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की. कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण कर आयोजन का समापन किया गया. इसे भी पढ़ें- ICSE">https://lagatar.in/icse-2025-10th-12th-board-results-released-girls-outperform-boys/">ICSE

2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp