Balumath (Latehar) : मगध सीसीएल कोल माइंस केस पीट कार्यालय में शिविर का आयोजन कर भू-रैयतों को एलपीसी (लैंड पोस्सेशन सर्टिफिकेट) दिया गया. इनमें बेचू गंझू, रतन गंझू, खेमलाल गंझू, सुधाकर राणा सहित अन्य शामिल हैं. शेष भू- रैयतों को संबंधित कागजात जमा करने के बाद एलपीसी दिया जायेगा. इन रैयतों की भूमि को साइलो निर्माण कार्य के लिए अधिग्रहित किया गया है, जो आरा गांव में कराया जाना है. (पढ़ें, वारंट और FSL रिपोर्ट नहीं मिलने से 522 अपराधिक मामले निष्पादन के लिए लंबित)
खतियान व लगान रसीद समेत अन्य कागजात किये गये जमा
शिविर में भू-रैयतों के भूमि का खतियान व लगान रसीद समेंत अन्य वांछित कागजात जमा लिये गये. मौके पर मगध माइंस के महाप्रबंधक व उप प्रमुख परियोजना पदाधिकारी समेंत शिवनारायण प्रसाद, रवि प्रकाश, जितेंद्र प्रसाद, शंभू साव, पदुम यादव, विनोद गंझू, राजेश राम, रूपलाल राणा, हरिहर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, राजन यादव, दीपक गंझू ,महेंद्र साव ,विमल गंझू, वीरमोहन साव ,रविंद्र उरांव, रामवृक्ष साव ,विनोद उरांव ,गणेश उरांव व पवन कुमार आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : बेहतर अभिनय के लिए सम्मानित हुए लातेहार के रविकांत
Leave a Reply