Latehar : लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड में एक गरीब हरिाजन परिवार की फर्जी वंशावली बना कर उसकी दो एकड़ भूमि बेच देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित परिवार ने बरवाडीह सीओ लवकेश सिंह को आवेदन सौंप कर न्याय की गुहार लगायी है. उनका आरोप है कि दलालों व भू-माफियाओं ने उनकी जमीन को फर्जी तरीके से बेचकर उसका म्यूटेशन भी करा लिया है.
उन्होंने बताया कि करीब 60 वर्ष पहले शेख नबीरुद्दीन खां केड़ बंगला में नौकरी करते थे. उस दौरान केड़ गांव निवासी करू भुइयां (पिता स्व. रगु भुइयां) उनके साथ रहकर जमीन की देखरेख व खेती का कार्य करता था. शेख नबीरुद्दीन खां ने हरिजन परिवार से करीब 1 एकड़ 58 डिसमिल जमीन ली थी, जिस पर करू भुइयां वर्षों से खेती करते आ रहा था. करू भुइयां का कहना है कि उसने 2012 तक अपने खर्चे से जमीन का लगान भी जमा किया है, जिसकी रसीद उसके पास हैं.
आरोप है कि शेख नबीरुद्दीन खां के लंबे समय से गांव में नहीं आने का फायदा उठाकर दलालों ने कैमा सासंग गांव के मो. मन्नान खां को फर्जी वंशावली में पोता दिखाकर जमीन ट्रांसफर करा दी. पुराने खाता संख्या 42, रकबा 1 एकड़ 58 डिसमिल व नया खाता संख्या 83, प्लॉट संख्या 207 एवं 208, कुल रकबा 2 एकड़ 3 डिसमिल जमीन की फर्जी बिक्री कर म्यूटेशन भी करा लिया गया. पीड़ित परिवार ने सीओ को आवेदन देकर जांच कर कर जमीन वापस कराने की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment