Search

लातेहार : महिला थाना प्रभारी ने छात्राओं को दी कानून की जानकारी

Latehar : सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार की कक्षा दसवीं की छात्राओं ने बुधवार को महिला थाना का भ्रमण किया.  सरस्वती यात्रा कार्यक्रम के तहत बालिका शिक्षा विभाग द्वारा छात्राओं को थाना का भ्रमण कराया गया. प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने बताया कि कक्षा दशम के 22 छात्राओं को महिला थाने में वहां के कामकाज से अवगत कराया गया. महिला थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े‌ ने छात्राओं को कानून सहित प्रक्रयाओं की जानकारी दी और उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि जरूरत होने पर छात्राएं अपनी सुरक्षा के लिए 112 नंबर डायल कर पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती हैं. उन्होंने एफआईआर दर्ज करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि ऑनलाइन माध्यम से कहीं से भी एफआईआर दर्ज कराई जा सकती हैं.  ईमेल के माध्यम से या फिर थाना आकर लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करा सकती हैं. उन्होंने लातेहार जिले के थानों के बारे में भी जानकारी दी. गुड टच एवं बैड टच के बारे में भी बताया. बालिका शिक्षा प्रमुख रजनी नाग व रूबी सिंह ने भी छात्राओं का मार्गदर्शन  किया. यह भी पढ़ें : ऑपरेशन">https://lagatar.in/operation-sindoor-ajit-doval-spoke-to-us-secretary-of-state-marco/">ऑपरेशन

सिंदूर : अजीत डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को से बात की
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp