Search

लातेहार :  महुआडांड़ की बेटी यूक्रेन में फंसी, पिता ने लगायी सकुशल वतन वापसी की गुहार

Arjun viswakarma Barwadih (Latehar) :  डॉक्टरी की पढाई के लिए गयी  महुआडांड प्रखंड की आदिम जनजाति की होनहार बेटी लतिका ठिठियो युद्द संकट में फंस गयी है. उसके पिता ने जिले के उपायुक्त और झारखण्ड सरकार से गुहार लगायी है कि उनकी बेटी को सरकार सुरक्षित लाने में आवश्यक कदम उठाये.बताया गया कि पिछले 4 सालों से पढाई के सिलसिले में उक्रेन में रह रही थी. अभी उनकी पढाई पूरी होने में  2 साल बाकी है. इसे भी पढ़ें-हरिहरगंज:">https://lagatar.in/hariharganj-police-arrested-three-warranties-sent-to-jail/">हरिहरगंज:

पुलिस ने तीन वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल 

फ्लाइट रद्द हो जाने की वजह से वह फंस गयी

यूक्रेन से उसने सन्देश भेजवाया है कि उसने फ्लाइट से वापसी का टिकट करवा लिया था और एयरपोर्ट भी पहुंच चुकी थी. परंतु फ्लाइट रद्द हो जाने की वजह से वह फंस गयी है. उसका पता है 1 B, कुचमईन, यार स्ट्रीट क्वीव 03035, यूक्रेन है. शनिवार की सुबह उन्होंने सन्देश यह भी भेजा है कि वह जिस इलाके में फंसी हैं, उसी इलाके में  बमबारी हो रही है. वह अपने वतन आने को व्याकुल हैं. लतिका ठिठियो मुलत: लातेहार जिले के महुआडांड़  प्रखण्ड अंतर्गत दुरुप पंचायत के दौना गांव की रहने वाली है. इनके पिता इशाक ठिठियो एक सामान्य परिवार से हैं. उनके परिवार वाले किसी अनहोनी की आशंका से घबराये हुए हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp