Latehar : लातेहार जिले के टंडवा से आरा तक एनटीपीसी के चल रहे कन्वेयर बेल्ट निर्माण कार्य में ठेकेदारों से लेवी वसूलने वाले उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने टीएसपीसी संगठन के नाम पर रंगदारी मांगने वाले पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात आरा गांव के जंगलों में छापेमारी कर उन्हें दबोच लिया.
पुलिस ने छापेमारी के दौरान उनके पास से एक देसी पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस, तीन चितकबरे टी-शर्ट व पायजामे, टीएसपीसी संगठन के आठ पर्चे, दो लेटरपैड, दो की-पैड मोबाइल और पांच एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इन सामग्रियों से यह पुष्टि हुई है कि गिरफ्तार आरोपी सुनियोजित तरीके से संगठन के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे.
गिरफ्तार आरोपियों में ओल्हेपाट का उपेन्द्र उरांव, बधौता शेरेगड़ा का निरंजन उरांव, पुंडुरलावा शेरेगड़ा का बब्लू यादव उर्फ प्रभात जी, आरा का अशोक साव, गोविन्द साव, बालेश्वर उरांव शामिल हैं. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे टीएसपीसी के भास्कर उर्फ पर्वत जी के नाम पर फोन कर ठेकेदारों से लेवी मांगते थे और निर्माण कार्य बंद डालने की धमकी देते थे.
छापेमारी अभियान बालूमाथ थाना के अनुसंधान पदाधिकारी विनोद रवानी, पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरुआ, होसेन डांग, थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार, तकनीकी शाखा के पंकज शुक्ला व राजेश कुमार समेत अनुभव सिन्हा, रंजन कुमार पासवान, गौतम कुमार और अमित कुमार रविदास शामिल रहे.
यह भी पढ़ें : चाईबासा : बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 25 साल की सजा