Search

लातेहार : मखाना की खेती से किसानों की बढ़ेगी आय- कृषि पदाधिकारी

Latehar : लातेहार डीसी उत्‍कर्ष गुप्‍ता की पहल पर जिले में मखाना की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए किसानों प्रोत्‍साहित किया जा रहा है. जिला कृषि कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित समारोह में कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह ने प्रायोगिक तौर पर जिले के दस किसानों के बीच मखाना की खेती के लिए मखाने का पौधा वितरित किया. डीएओ ने बताया कि डीसी के निर्देश पर जिले  के 10 किसानों को मखाना की खेती के प्रशिक्षण के लिए बिहार के दरभंगा भेजा गया था. वहां विशेषज्ञों ने किसानों को मखानी की खेती करने का तरीका समझाया. अब ये  सभी किसान अपने खेतों में मखाना की खेती करेंगे. डीएओ ने बताया कि मखाना पोषक तत्व से भरपूर एक जलीय उत्पाद है. इसमें प्रोटिन और कार्बोहाइड्रेट प्रचुर मात्रा में मिलता है. इसकी बाजार में काफी डिमांड है. मूल्य अधिक होने के कारण किसान इसे बेचकर अच्छी आमदनी कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि मखाना की खेती वैसे तलाब में की जाती है जहां हमेशा चार से पांच फीट पानी रहता है. जिन किसानों को मखाना का पौधा दिया गया उनमें रघुनाथ यादव, राम निरंजन सिह, बिरेंद्र प्रसाद, शत्रुधन प्रसाद चारो मोंगर, अखलेश कुमार सिंह, वंशी सिंह, रमेश भुईया, संदेश कुमार सिंह, चारो पेशरार, संतोष सिंह व अरविन्द सिंह (दोनों डेमू) शामिल हैं. यह भी पढ़ें : शराब">https://lagatar.in/good-news-for-liquor-lovers-proposal-to-cut-vat/">शराब

के शौकीनों के लिए खुशखबरी, वैट में कटौती का प्रस्ताव !

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp