Latehar: मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने बुधवार को महुआडांड़ में कई योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क मद से अक्सी के पीडब्लूडी रोड से शिमलटोली तक पीसीसी, बांसकरचा चौक से पकरीटोला तक पथ, ओरसापाठ से अंबाकोना तक सड़क, कुकूदपाठ से कांटासारू और शीशाडीह से ढोढाडीह तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास पूजा अर्चना कर किया. विधायक ने कहा कार्य में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास उनकी पहली प्राथमिकता है. किसी भी हाल में विकास की गति नहीं रुकेगी. विधायक ने कहा कि हर गांव जरूरत की योजनायें दी जाएंगी. मौके पर झारखंड प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तखार अहमद, महुआडांड़ उप प्रमुख सह कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष अभय मिंज, हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, कांग्रेस वरिष्ठ नेता रामनरेश ठाकुर, आदिवासी जिला अध्यक्ष अजित पाल कुजूर, कांग्रेस नेता रानू खान, नुरुल अंसारी, बसारत अली, नसीम अंसारी, रिंकु खान, भानु प्रसाद, जमुना प्रसाद, युवा कांग्रेस प्रखंंड अध्यक्ष आमिर सुहैल, शकील खान, स्पोर्ट्स प्रभारी शहीद अख्तर, कांग्रेस मिडिया प्रभारी राजेश ठाकुर, श्याम बिहारी सिंह, सलमान अहमद, रहमान अहमद, हदीश खान एवं सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – JMM">https://lagatar.in/chargesheet-filed-against-jmms-rajya-sabha-mp-mahua-maji-code-of-conduct-case-prima-facie-true/">JMM
की राज्यसभा सांसद महुआ माजी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, आचार संहिता का केस प्रथम दृष्टया सही हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

लातेहार: मनिका विधायक ने किया योजनाओं का शिलान्यास
